Cricket Image for Abu Dhabi T10, Live Match: आफरीदी के तूफान में कहीं उड़ न जाए क्रिस गेल की सेना (Abu Dhabi T10 (image source: youtube))
Abu Dhabi T10: शाहिद आफरीदी की टीम Qalandars और क्रिस गेल की टीम Abu Dhabi के बीच 10 ओवरों का रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। क्रिस गेल ने इस मैच में एक बार फिर सबको निराश किया और महज 5 रन बनाए वहीं शाहिद आफरीदी जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं। इस मैच को आप बिना किसी झंझट के CRICKETNMORE के पेज पर जाकर इसी खबर के नीचे दी गई वीडियो लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।