27 सितंबर। इसी साल नवंबर में क्रिकेट फैन्स क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी-10 लीग का मजा ले सकेंगे। आपको बता दें कि टी-10 लीग का आगाज 14 नवंबर से होने वाला है। अबतक टी-10 लीग का दो सीजन हो चुका है और काफी सफल भी रहा था।
अबु धाबी में टी10 लीग का तीसरा सीजन का आगाज नवंबर में होगा। आपको बता दें कि टी-10 लीग का पहला खिताब केरला किंग्स ने जीता था और दूसरे सीजन में नॉदर्न वॉरियर्स की टीम खिताब जीतने में सफल रही थी।
टी-10 लीग का तीसरा सीजन
टी-10 लीग के तीसरे सीजन में 9 टीमें हिस्सा लेने वाली है। बता दें कि यह टूर्नामेंट राउंड रोबिन के आधार पर खेला जाता है। इस बार तीसरे सीजन में 2 नई टीम शामिल हुई है। पाकिस्तान की टीम कलंदर्स और बांग्लादेश प्रीमियर लीग की टीम बांग्ला टाइगर्स भी इस बार टी-10 लीग में मुकाबला करते हुए नजर आएगी।
इस लीग में इस बार दिल्ली बुल्स और डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम भी खेलने वाली है। दरअसल इन दोनों टीमों का नाम पहले बंगाल टाइगर्स और सिंधी हुआ करता था। अब दोनों फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम का नाम बदल दिया है।