Advertisement

VIDEO: अलीम डार के साथ खौफनाक हादसा, लाइव मैच में सिर पर जा लगी गेंद

T10 League: पाकिस्तान के अंपायर अलीम डार को लाइव मैच के दौरान सिर पर जोरदार चोट लगी। यह वाक्या टी10 लीग 2021 के 13वें मैच के दौरान हुआ। मैच चेन्नई ब्रेव्स और नॉर्दर्न वॉरियर्स के बीच खेला जा रहा था।

Advertisement
Cricket Image for T10 League Fielder Throw Goes Wrong Hits Umpire Aleem Dar Watch Video
Cricket Image for T10 League Fielder Throw Goes Wrong Hits Umpire Aleem Dar Watch Video (Aleem Dar (Image source: twitter))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 28, 2021 • 03:54 PM

T10 League: पाकिस्तान के अंपायर अलीम डार को लाइव मैच के दौरान सिर पर जोरदार चोट लगी। यह वाक्या टी10 लीग 2021 के 13वें मैच के दौरान हुआ। मैच चेन्नई ब्रेव्स और नॉर्दर्न वॉरियर्स के बीच खेला जा रहा था। मैच के दौरान बल्लेबाज गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर रहे थे वहीं इन सभी दुस्साहसिक चौके और छक्के लगने के बावजूद, अंपायर का घायल होना मैच का सबसे डरावना क्षण बना। 

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 28, 2021 • 03:54 PM

अलीम डार के सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण वह दर्द से करहाते हुए नजर आए थे। पहली पारी के पांचवें ओवर में, फील्डर ने गेंद को वापस दूसरे फील्डर के पास फेंकने के इरादे से गेंद को थ्रो किया। हालाँकि, 53 साल के अंपायर दुर्भाग्य से रास्ते में थे और इस तरह, उनके सिर के पिछले हिस्से में चोट लग गई। 

Trending

सौभाग्य से गेंद अपने रास्ते पर बाउंस हो गई थी, और इस तरह, इसने गेंद की तीव्रता को कम कर दिया। अगर गेंद बाउंस ना करती और डायरेक्ट अलीम डार के सिर पर लगती तब मामला काफी गंभीर हो सकता है। गेंद लगने के बाद अलीम डार बेचैनी में दिखे और ऐसा लग रहा था कि वह दर्द से जूझ रहे हैं।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

नॉर्दर्न वॉरियर्स के फिजियो ने मैदान पर आकर उनका परीक्षण किया। कुछ क्षण बाद, उन्हें लगा कि वह ठीक हैं और इस प्रकार, शेष खेल के लिए वह अंपायर बने रहे। यह सभी खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस के लिए भी राहत की सांस लेने की बात थी।

Advertisement

Advertisement