Advertisement

VIDEO: स्मिथ ने जड़ा T10 इतिहास का सबसे लंबा छक्का, 8 सेकंड तक आसमान में रही गेंद

T10 League: अबू धाबी टी 10 के 15वें मैच में बांग्ला टाइगर्स ने डेक्कन ग्लैडिएटर्स को नौ विकेट से हरा दिया। जेम्स फॉकनर की गेंद पर स्मिथ ने गेंद को 130 मीटर के पार पहुंचा दिया।

Advertisement
Cricket Image for T10 League Odean Smith Hit Almost 130 Meter Six In T10 League Watch Video
Cricket Image for T10 League Odean Smith Hit Almost 130 Meter Six In T10 League Watch Video (Odean Smith hit almost 130 meter six)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Nov 26, 2021 • 03:46 PM

T10 League: अबू धाबी टी 10 के 15वें मैच में बांग्ला टाइगर्स ने डेक्कन ग्लैडिएटर्स को नौ विकेट से हरा दिया। बांग्ला टाइगर्स ने 117 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए महज 8.1 ओवर का समय लिया और मैच जीत लिया। डेक्कन ग्लैडिएटर्स भले ही इस मैच को हार गई हो लेकिन उसके गेंदबाज ओडेन स्मिथ ने सुर्खियां बटोरीं। 

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
November 26, 2021 • 03:46 PM

ओडेन स्मिथ के चर्चा में रहने के पीछे की वजह उनकी गेंदबाजी नहीं बल्कि उनकी बल्लेबाजी रही। ओडेन स्मिथ ने जेम्स फॉकनर की गेंद पर T10 इतिहास का सबसे लंबा छक्का जड़ दिया। यह बात हम नहीं बल्कि इस मैच के दौरान ओडेन स्मिथ का इंटरव्यू लेने वालीं TV प्रजेंटेटर कह रही थीं।

Trending

TV प्रजेंटेटर ने कहा,'ओडेन स्मिथ भले ही आपकी टीम हार गई हो लेकिन, शायद आपने T10 इतिहास का सबसे लंबा छक्का जड़ दिया है।' हुआ यूं कि ओडेन स्मिथ फॉकनर की धीमी गति की गेंद को पढ़ लेते हैं और उसे लंबे छक्के में तब्दील कर देते हैं। ओडेन स्मिथ के इस छक्के को देखकर कमेंटेटर भी हैरान रह जाते हैं।

वहीं अगर मैच की बात करें तो डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 116 रन बनाए थे। जवाब में बांग्ला टाइगर्स ने महज 8.1 ओवर में हजरत उल्लाह जजाई के शानदार 26 गेंदों पर 59 रनों की पारी के बदौलत इस मुकाबले को जीत लिया। हजरत उल्लाह जजाई को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

Advertisement

Advertisement