Cricket Image for VIDEO: T20 Blast में एक दिन में 3 गेंदबाजों ने चटकाई हैट्रिक, दो ने आखिरी 3 गेंद म (Image Source: Google)
इंग्लैंड के टूर्नामेंट टी-20 ब्लास्ट में शुक्रवार (2 जुलाई) को तीन गेंदबाजों ने हैट्रिक लेकर धमाल मचा दिया। यह कमाल किया कीवी गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson),एडम मिल्ने (Adam Milne) और इंग्लैंड के गेंदबाज ब्लेक क्लन (Blake Cullen) ने।
मिडलसेक्स के लिए खेल रहे इंग्लिश खिलाड़ी ब्लेक कलन ने समरसेट के खिलाफ हैट्रिक चटकाई। क्लन ने 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर लुईस गोल्ड्सवर्थी, इसके बाद 18वें ओवर की पहली गेंद पर बेन ग्रीन और दूसरी गेंद पर मर्चेंट डी लैंग को अपना शिकार बनाया।
क्लन ने इस मुकाबले में 32 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। हालांकि उनकी टीम डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 5 रन से हार गई।