आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के 24वें मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ पाकिस्तान की टीम ने सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।
इस मैच में पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी 12 गेंदों में 24 रनों की जरूरत थी और लगा कि मैच पाकिस्तान के हाथों से निकला जा रहा है लेकिन तभी पाकिस्तान के आसिफ अली ने 19वें ओवर में करीम जन्नत को एक ओवर में 4 छक्के लगाते हुए मैच को रोमांचक तरीके से अपनी झोली में डाल दिया।
आसिफ की इस पारी को देखकर सभी को 2016 टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल याद आ गया होगा जब वेस्टइंडीज को जीत के आखिरी ओवर में 19 रनों की जरूरत थी और फिर वेस्टइंडीज की ओर से क्रीज पर मौजूद कार्लोस ब्रेथवेट ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को ओवर में 4 छक्के जड़ दिए थे और वेस्टइंडीज की टीम दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड चैंपियन बनी। तब कमेंटेटर ने कहा था कि 'Remember The Name Carlos Brathwaite.'