वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान औऱ ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं। गुरुवार (2 जून) को सर्रे और हैम्पशायर (Surrey vs Hampshire) के बीच खेले गए टी-20 ब्लास्ट 2022 के मुकाबले में पोलार्ड की बेहतरीन फील्डिंग का नजारा देखने को मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैम्पशायर की शुरूआत खराब रही और रीस टॉप्ले द्वारा डाले गए पारी के पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर ओपनिंग बल्लेबाज निक गुबिन्स ने शॉट खेला, गेंद शॉर्ट एक्स्ट्रा कवर्स की तरफ गई और वहां फील्डिंग कर रहे 6 फुट 4 इंच लंबे पोलार्ड ने अपने बाईं तरफ हवा में डाइव मारकर कैच पकड़ा।
कैच लेने के बाद पोलार्ड द्वारा खास सेलिब्रेशन भी देखने को मिला। पोलार्ड ने पहले चुप रहने का ईशारा किया और फिर उसेन बोल्ट का उसेन बोल्ट का सिग्नेचर पोज किया।
What a catch from @KieronPollard55
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 2, 2022
The celebration isn't too bad either #Blast22 pic.twitter.com/NlAB3G0m68