W,W,W,W,W: मार्नस लाबुशेन में T20 क्रिकेट में गेंदबाजी का अनोखा रिकॉर्ड बनाया,ऐसा करने वाले दुनिया क (Image Source: Google)
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने ग्लेमोर्गन के लिए शुक्रवार (19 जुलाई) को कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स में समरसेट के खिलाफ खेले गए T20 Blast 2024 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया।
लाबुशेन ने 2.3 ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट हासिल किए, जिसमें उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला। समरसेट के आखिरी 5 विकेट लाबुशेन ने ही चटकाए।
लाबुशेन ने समरसेट के चार बल्लेबाज को बोल्ड किया और इसके साथ ही उन्होंने अनोखा रिकॉर्ड बना दिया। पुरुष टी-20 क्रिकेट में बतौर लेग स्पिनर एक पारी में चार खिलाड़ियों को आउट करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले साल 2012 में साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस ने यह कारनामा किया था।