Cricket Image for T20 Tri Series 5th Match: न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश, Fantasy XI टिप्स और प्रीव्यू (New Zealand vs Bangladesh)
ट्राई-सीरीज का पांचवां मुकाबला न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। यह मैच 12 अक्टूबर (बुधवार) को होगा।
NZ vs BAN Match Preview
ट्राई सीरीज का पांचवां मुकाबला न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। इस सीरीज में अब तक बांग्लादेश का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। बांग्लादेश का एक भी बल्लेबाज़ अब तक अर्धशतकीय पारी नहीं खेल सका है। पिछले मैच में लिटन दास ने 35 रन बनाए थे। उन्होंने सीरीज में दो मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने अब तक कुल 50 रन बनाए हैं। वहीं यासिर अली के नाम दो मैचों में 49 रन दर्ज हैं। पिछले मैच में उन्होंने 21 गेंदों पर 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।। मेहदी हसन और मोसाद्देक हुसैन सीरीज में संघर्ष करते दिखे हैं। ऐसे में इन दोनों ही बल्लेबाज़ों को रन बनाने की जिम्मेदारी उठानी होगी।