T20 WC 2021 to become the first ICC men’s T20I tournament to introduce DRS (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी जब ओमान और यूएई में इसके क्वालीफायर मुकाबले खेले जाएंगे। इस बड़े मुकाबले में 12 टीमें शामिल होंगी जो 6-6 के हिसाब से दो ग्रुप में बनाएंगी।
आईसीसी ने अब टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर दो बड़े फैसले किए हैं। आईसीसी की माने तो 2021 में खेले जाने वाला यह पहला टी-20 वर्ल्ड कप होगा जब इसमें डिसीजन रिव्यू सिस्टम यानी डीआरएस का इस्तेमाल होगा।
दोनों ही टीमों को हर पारी में 2-2 रिव्यू दिए जाएंगे। आईसीसी ने कहा कि एक एक्स्ट्रा रिव्यू इसलिए जोड़ा गया है क्योंकि कोविड-19 के कारण हो सकता है कि इस बार कुछ अनुभवी अंपायर आए।