Advertisement

अगर T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल और फाइनल में हुई बारिश, तो ऐसे होगा Winner का फैसला

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी जब ओमान और यूएई में इसके क्वालीफायर मुकाबले खेले जाएंगे। इस बड़े मुकाबले में 12 टीमें शामिल होंगी जो 6-6 के हिसाब से दो ग्रुप में बनाएंगी। आईसीसी ने अब

Advertisement
T20 WC 2021 to become the first ICC men’s T20I tournament to introduce DRS
T20 WC 2021 to become the first ICC men’s T20I tournament to introduce DRS (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Oct 10, 2021 • 01:14 PM

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी जब ओमान और यूएई में इसके क्वालीफायर मुकाबले खेले जाएंगे। इस बड़े मुकाबले में 12 टीमें शामिल होंगी जो 6-6 के हिसाब से दो ग्रुप में बनाएंगी।

Shubham Shah
By Shubham Shah
October 10, 2021 • 01:14 PM

आईसीसी ने अब टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर दो बड़े फैसले किए हैं। आईसीसी की माने तो 2021 में खेले जाने वाला यह पहला टी-20 वर्ल्ड कप होगा जब इसमें डिसीजन रिव्यू सिस्टम यानी डीआरएस का इस्तेमाल होगा।

Trending

दोनों ही टीमों को हर पारी में 2-2 रिव्यू दिए जाएंगे। आईसीसी ने कहा कि एक एक्स्ट्रा रिव्यू इसलिए जोड़ा गया है क्योंकि कोविड-19 के कारण हो सकता है कि इस बार कुछ अनुभवी अंपायर आए।

एक दूसरा फैसला जो आईसीसी ने इस टी-20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर लिया है ये वो है कि अगर लीग मैचों में बारिश बाधा डालती है तो डकवर्थ लुईस का इस्तेमाल तभी होगा जब दोनों ही टीमों ने कम से कम 5-5 ओवर खेला हो। इसके अलावा सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले की बात की जाए तो अगर नॉकआउट मुकाबलों के दौरान बारिश आती है फिर दोनों टीमों के लिए खेल कम से कम 10-10 ओवर का होना चाहिए। इसके बाद ही डकवर्थ लुईस का इस्तेमाल हो पाएगा।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि भले ही मेन्स टी-20 वर्ल्ड कप में डीआरएस का इस्तेमाल पहली बार हो रहा है लेकिन साल 2018 में जब महिलाओं का टी-20 वर्ल्ड कप हुआ था तब यह नियम तब लागू हो गया था।

Advertisement

Advertisement