आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के आठवें मैच में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन डालने वाले पहले गेंदबाज बन गए। बुमराह ने इस मामलें में भारत के ही भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को पछाड़ दिया है।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ अपने स्पैल का पहला ओवर मेडन डाला। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 11 मेडन ओवर डालें। भुवनेश्वर ने 10 ओवर मेडन डालें है। बुमराह का ये मेडन ओवर आयरलैंड की पारी का छठा ओवर था। बुमराह ने इस मैच में 3 ओवर डालते हुए मात्र 6 रन दिए और 2 विकेट लिए। इसके अलावा एक ओवर मेडन भी डाला।
इस मैच में आयरलैंड की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 96 के स्कोर पर लुढ़क गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन गैरेथ डेलानी ने बनाये। उन्होंने 14 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 26 रन बनाये। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट हार्दिक पांड्या ने अपनी झोली में डालें।अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट अपने नाम किये।
Most Maiden Overs in T20I
— (@Shebas_10dulkar) June 5, 2024
(full member teams)
11 - Jasprit Bumrah*
10 - Bhuvneshwar Kumar #INDvsIRE pic.twitter.com/0yomm38QdU
Most Maiden Overs in
— (@Shebas_10dulkar) June 5, 2024
Test - Muralitharan (1794)
ODI - Shaun Pollock (313)
T20I - (11)*
(Full member teams)#INDvsIRE