आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में मेजबान USA ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराते हुए टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया। इस हार के बाद दुनियाभर में पाकिस्तान टीम की काफी आलोचना और मजाक उड़ाया जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ (Rashid Latif) ने खुलासा किया है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पेड फैन मीट-अप कार्यक्रम को स्थगित (postponed) कर दिया है।
पूर्व क्रिकेटर लतीफ ने अपने एक्स अकाउंट पर इवेंट के डिजिटल पोस्टर शेयर किए और वर्ल्ड कप के बीच में ऐसे पेड इवेंट्स के आयोजन पर सवाल उठाया। लतीफ ने एक्स पर लिखा, "कौन किसे पहले से दौरे का कार्यक्रम उपलब्ध करा रहा है? क्या ये पहले से तय हैं?, वर्ल्ड कप के दौरान आयोजनों को हरी झंडी कौन दे रहा है?"
Who is providing the tour schedule in advance to who? are these pre-arranged?, who is giving the go ahead for events during a World Cup? @TheRealPCBMedia pic.twitter.com/juYxdjcZp7
— Rashid Latif | (@iRashidLatif68) June 7, 2024
आपको बता दे कि लतीफ ने इससे पहले खुलासा किया था कि पाकिस्तानी टीम के लोगों ने एक कार्यक्रम की मेजबानी की, जहां फैंस 25 अमरीकी डॉलर का भुगतान करने के बाद नेशनल टीम के खिलाड़ियों से मिल और प्राइवेट डिनर भी कर सकते थे। लतीफ ने कहा था कि, "ऑफिशियल डिनर होते हैं, लेकिन यह प्राइवेट डिनर है। यह कौन कर सकता है? यह भयानक है। इसका मतलब है कि आप हमारे खिलाड़ियों से 25 डॉलर में मिले। भगवान न करे, गड़बड़ होती तो लोग कहते, लड़के पैसे कमा रहे हैं।" राशिद ने 2 जून को हुए 'मीट एंड ग्रीट' कार्यक्रम का पोस्टर भी एक्स पर पोस्ट किया और खिलाड़ियों पर इन कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए अपने प्रैक्टिस सेशन का समय बदलने का भी आरोप लगाया।