ICC T20 WC 2021: 24 अक्टूबर को होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर को होने वाली है। पहले ही यह खबर आ चुकी है कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें इस बड़े टूर्नामेंट में एक ही ग्रुप में है। अब दर्शकों को एक और
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर को होने वाली है। पहले ही यह खबर आ चुकी है कि भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें इस बड़े टूर्नामेंट में एक ही ग्रुप में है।
अब दर्शकों को एक और बड़ी चीज रोमांचित कर देगी। दोनों ही टीमें इस बड़े मैच के लिए टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में ही भिड़ेंगी। एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत और पाकिस्तान का यह बड़ा मुकाबला 24 अक्टूबर को यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
Trending
पिछले महीने आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए ग्रुप का गठन किया था। हर ग्रुप में 6-6 टीमें होंगी। बीसीसीआई जो इसे होस्ट करेगी उन्होंने इसके आयोजन के लिए ओमान और यूएई को चुना है। अगर ग्रूपों की बात करे तो पहले में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के अलावा दो और टीमें क्वालीफायर के माध्यम से आएगी। दूसरे ग्रूप में भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें और इस ग्रुप में भी दो अन्य टीमों की एंट्री होगी।