T20 World Cup 2021: Arch-rivals India, Pakistan eye World Cup glory (Image Source: Cricketnmore)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले जाने वाले महामुकाबले पर सारी दुनिया की नजर होगी। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार रात 7.30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह मुकाबला 14 नवंबर को होने वाले फाइनल से पहले का फाइनल की तरह होगा।
भारत पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में कभी भी नहीं हारा है। आखिरी बार दोनों टीमें 2019 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भिड़ी थीं। जहां भारत ने पाक को हराया था। इस बार भी टीम इंडिया अच्छे फॉर्म में दिखाई दे रही है। वह अपने इस रिकॉर्ड को कायम रखने के लिए मैदान पर उतरेगी। वहीं, पाकिस्तान के पास भी अपने खराब रिकॉर्ड को सुधारने का अच्छा मौका है।