PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज नो बॉल फेंक रहे हैं, स्टीव स्मिथ कैच छोड़ रहे हैं, डेविड वॉर्नर बिना आउट हुए रिव्यू लेने का कष्ट नहीं करते और पवेलियन लौट जाते हैं। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैदान पर जो कुछ भी हुआ उसके बाद फैंस पाकिस्तानी ट्रोलर्स को उनकी करनी की याद दिला रहे हैं जो उन्होंने भारत के मैच में की थी।
पाकिस्तानी ट्रोलर्स ने टीम इंडिया को अफगानिस्तान से जीतने के बाद जमकर ट्रोल करते हुए उन्हें फिक्सर करार दिया था। अब सोशल मीडिया पर पासा पलट चुका है और फैंस पाकिस्तानी फैंस को याद दिला रहे हैं कि अगर यही सब कुछ टीम इंडिया के मैच में हुआ होता तो फिर बीसीसीआई और टीम इंडिया को कुछ लोगा फिक्सर घोषित कर देते।
ट्विटर पर #Fixing ट्रेंड हो रहा है। आइये जानते हैं, लोगों ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे सेमीफाइनल के दौरान ट्विटर पर क्या कुछ कहा.