T20 World Cup 2021 I still believe India is the best team Mohammad Amir backs India to bounce back (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के हाथों 18 विकेट की हार के बाद भारतीय टीम की लगातार आलोचना हो रही है। ना सिर्फ अन्य देश के फैंस बल्कि बल्कि भारतीय फैंस भी अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से नाखुश है।
इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक बयान देते हुए कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि भारतीय टीम एक बार फिर जबरदस्त वापसी कर सकती है। बता दें कि भारत ने इस टूर्नामेंट में अभी दो मैच खेले हैं जिसमें उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ एक में हार तो वही न्यूजीलैंड के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा है।
अभी कुछ दिन पहले ही ट्विटर पर आमिर और भारत के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह की बहस बाजी हो गई थी लेकिन आमिर ने भारत के लिए अब अपने सुर बदल लिए हैं और उन्होंने भारतीय टीम के अच्छा करने का भरोसा जताया है।