T20 World Cup 2021: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर घमासना का हर कोई बेसब्री से इंतजार करता है। इस हाई-वोल्टेज मैच के दौरान कई बयानबाजियां भी सामने आती हैं। इस बीच भारतीय टेनिस स्टार और पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्जा ने इस अहम मुकाबले से पहले सोशल मीडिया से दूर रहने का फैसला किया है।
सानिया मिर्जा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। सानिया मिर्जा ने जो वीडियो शेयर किया है उसके स्क्रीन पर लिखा है, 'मैं भारत और पाकिस्तान के मैच वाले दिन सोशल मीडिया और टॉक्सिसिटी (Toxicity- जहरीले माहौल) से गायब रहूंगी।’
इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही सानिया मिर्जा ने कैप्शन में लिखा, बाय-बाय। सानिया मिर्जा के इस वीडियो पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने भी कमेंट करते हुए रिएक्ट किया है। युवराज सिंह ने हंसने वाली इमोजी को पोस्ट करते हुए लिखा, 'अच्छा विचार है।'