टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीमों से ज्यादा बारिश खेल खेलती हुई दिख रही है। इस टूर्नामेंट के कई मैच बारिश की भेंट चढ़ गए जिसकी वजह से कई टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी अधऱ में लटक चुकी है। शुक्रवार (28 अक्तूबर) को दो मैच खेले जाने थे लेकिन दोनों मैच बारिश के कारण रद्द हो गए और ग्रुप ए की चारों टीमों को एक-एक पॉइंट आपस में बांटना पड़ा। अब 28 अक्तूबर तक के मुकाबलों के बाद ग्रुप ए के पॉइंट टेबल को देखेंगे तो काफी उथल-पुथल मची हुई है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच को दोनों टीमों के लिए काफी अहम माना जा रहा था लेकिन बारिश ने खेल बिगाड़ दिया और दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा। अब इन दोनों टीमों की बात करें तो इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के तीन-तीन मैचों से 3-3 पॉइंट हैं और ये दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में नेट रन रेट के आधार पर क्रमश: दूसरे और चौथे स्थान पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया को अपने शेष दो मैचों में आयरलैंड और अफगानिस्तान से खेलने हैं और अगर उन्हें अब सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को किसी भी तरह जीवित रखना है तो उन्हें ये दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे और बाकी मुकाबलों के नतीजों पर भी निगाहें रखनी होंगी। जबकि इंग्लैंड का मुकाबला ग्रुप टॉपर न्यूजीलैंड और श्रीलंका से होना अभी बाकी है और अब इंग्लैंड के लिए भी बाकी बचे दो मैच करो या मरो जैसे होंगे अगर इंग्लिश टीम का एक भी मैच में पैर फिसला तो इंग्लिश टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।