सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और केएल राहुल (KL Rahul)के अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (6 नवंबर) को खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड के ग्रुप 2 के आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे को 71 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत की टीम ग्रुप 2 में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही, यानी भारत का मुकाबला एडिलेड ओवल में 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ होगा। वहीं पहला सेमीफाइनल 9 नवंबर को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत के विशाल स्कोर के जवाब में जिम्बाब्वे की शुरूआत खराब रही और पहले 5 विकेट सिर्फ 36 रन पर ही गिर गए। इसके बाद रयान बर्ल ने सिकंदर रजा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए ताबड़तोड़ 60 रन जोड़े। बर्ल ने 22 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 35 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सिकंदर रजा ने 24 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 34 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई बल्लेबाज कमाल नहीं कर सका और जिम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवरों में 115 रनों पर ऑलआउट हो गई।
भारत के लिए गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने दो-दो, अर्शदीप सिंह.भुवनेश्वर कुमार और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।