AUS vs AFG: हार के बाद बोले मोहम्मद नबी, कहा- 'ये हमारे लिए एक शानदार मैच था'
ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 4 रन से हराकर अपना आखिरी ग्रुप मैच जीत लिया है। हालांकि, इस जीत के लिए भी अफगानिस्तान ने उनसे कड़ी मशक्कत करवाई। इस करीबी हार के बाद मोहम्मद नबी अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश
ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 सुपर-12 के 38वें मुकाबले में 4 विकेट से हराकर अपने आखिरी ग्रुप मैच में जीत दर्ज कर ली। हालांकि, इस जीत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में जाना तय नहीं है क्योंकि अगर इंग्लैंड अपने आखिरी मैच में श्रीलंका को हरा देता है तो वो सेमीफाइनल तक पहुंच जाएंगे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका की जीत की दुआ करेगा।
वहीं, इस मैच की बात करें तो लास्ट ओवर तक चले इस थ्रिलर मुकाबले में राशिद खान ने गेंदबाज़ी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी जान फूंकने का काम किया। राशिद खान ने 23 गेंदों पर 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 48 रन बनाए। हालांकि, इस शानदार पारी के बावजूद अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा क्योंकि उन्हें बाकी बल्लेबाज़ों का साथ नहीं मिला।
Trending
इस करीबी हार के बाद भी कप्तान मोहम्मद नबी अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश दिखे। मैच के बाद नबी ने कहा, 'ये क्रिकेट का वास्तव में अच्छा मैच रहा। उन्होंने अच्छी शुरुआत की, अंत में फारूकी ने अच्छी गेंदबाजी की। हमने पावरप्ले में और बीच में अच्छी तरह से शुरुआत की थी, लेकिन हम दबाव में 4 विकेट गंवा गए। बहुत मुश्किल होता है एक मैच खेल और फिर 10 दिनों तक कोई मैच ना खेलना। इस टूर्नामेंट के दौरान हमें कोई गति नहीं मिली। दिन-ब-दिन हम सुधरते जा रहे हैं और आज का मैच हमारे लिए शानदार रहा।'
Also Read: Today Live Match Scorecard
अगर इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के लिए पॉज़ीटिव्स की बात करें तो अफगानिस्तान के गेंदबाज़ों नवीन उल हक और फजलहक फारूकी ने ना सिर्फ इस मैच में बल्कि पूरे टूर्नामेंट में अपनी बॉलिंग से सभी को प्रभावित किया। वहीं, बल्लेबाज़ी जो हमेशा से अफगानिस्तान का कमजोर पक्ष रही है उसमें कप्तान नबी आगे सुधार करना चाहेंगे।