VIDEO: पथुम निसानका ने खेला 'जूता खोल शॉट', पैरों से निकला बूट खुद भी पड़े गिर
श्रीलंका के चल रहे टी 20 विश्व कप मैच में पथुम निसानका (Pathum Nissanka) ने गजब की रचनात्मकता दिखाई है। चौका लगाते वक्त वो गिर गए और उनका जूता भी उतर गया।
T20 World Cup 2022: पथुम निसानका ने टी 20 वर्ल्ड कप 2022 ग्रुप स्टेज मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी की है। मैच के दौरान पथुम निसानका का धैर्य और दृढ़ संकल्प ऐसा था कि आखिरी ओवरों में अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने के लिए उन्होंने लगभग हर एक गेंद पर शॉट लगाए। वहीं 18 वें ओवर के दौरान पथुम निसानका के बल्ले से एक 'जूता खोल शॉट' निकला। ज़हूर खान की स्लो डिलीवरी जो आउट ऑफ पिच थी उस पर बल्लेबाज ने ये शॉट खेला था।
18वें ओवर की पहली गेंद पर ज़हूर खान ने बल्लेबाज को चकमा देने की कोशिश की। लेकिन, पथुम निसानका के इरादे कुछ और ही थे। पथुम निसानका ने शॉट फाइन लेग पर गेंद को चौके के लिए भेजने के वक्त काफी पावर जनरेट करी। इस शॉट को खेलते वक्त पथुम निसानका का जूता उतर जाता है और वो मैदान पर गिर जाते हैं।
Trending
इस शॉट को देखने के बाद फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। कोई इसे शक्तिमान शॉट कह रहा है तो कोई जूता खोल शॉट। वहीं अगर मैच की बात करें तो श्रीलंका ने यूएई को 79 रनों से हराकर टी-20 वर्ल्डकप में सुपर-12 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। श्रीलंका टीम को पहले मुकाबले में नामीबिया के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें:
IND Vs PAK: 3 खिलाड़ी जो पाकिस्तान के खिलाफ फेंक सकते हैं 19वां ओवर
बता दें कि यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए पथुम निसानका के 74 रनों की पारी के बदौलत 8 विकेट खोकर 20 ओवर में 152 रन बनाए। यूएई के लिए Karthik Meiyappan ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की पहली हैट्रिक ली। जवाब में यूएई की टीम 73 रनों बनाकर ऑलआउट हो गई।