अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक एक भी प्रभावशाली पारी नहीं खेल पाए हैं जिससे भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी सुपर12 मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आजमाया। हालांकि पंत भी बल्ले से उपयोगी योगदान देने में असफल रहे और जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन रन ही बना सके, जिसके बाद कार्तिक की इंग्लैंड के खिलाफ गुरूवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में वापसी को लेकर सवाल उठने लगे।
सेमीफाइनल की पूर्वसंध्या पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने यह खुलासा नहीं किया कि इलेवन में कौन विकेटकीपर होगा लेकिन साथ ही कहा कि पंत और कार्तिक दोनों इस महत्वपूर्ण मुकाबले की होड़ में बने हुए हैं।
रोहित ने मैच से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में कहा, "कार्तिक और पंत के बीच, मैंने पहले भी आखिरी मैच से पूर्व कहा था कि ऋषभ एकमात्र ऐसा खिलाड़ी है जिसे अब तक इस दौरे पर एक भी मैच खेलने को नहीं मिल पाया है। हालांकि पंत ने पर्थ में दो अभ्यास मैच खेले थे लेकिन वे गैर आधिकारिक थे। उसके बाद से वह बिल्कुल भी नहीं खेल पाए।"