India vs Pakistan Stats: हिटमैन रोहित शर्मा इतिहास रचने की कगार पर, कोई भारतीय क्रिकेटर नहीं कर पाया ऐसा
India vs Pakistan: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास रविवार (23 अक्टूबर) को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में इतिहास रचने का मौका होगा। रोहित अगर इस मैच में 8 छक्के...
India vs Pakistan: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास रविवार (23 अक्टूबर) को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में इतिहास रचने का मौका होगा। रोहित अगर इस मैच में 8 छक्के जड़ने में कामयाब हो जाते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 500 छक्के पूरे कर लेंगे। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के पहले औऱ दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
रोहित ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर अब तक खेले गए 420 मैच की 437 पारियों में 492 छक्के मारे हैं। इस लिस्ट में पहले स्थान पर क्रिस गेल हैं, जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में खेले गए 483 मैच की 551 पारियों में 553 छक्के दर्ज हैं।
Trending
इसके अलावा टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह तीसरे नंबर पर काबिज तिलकरत्ने दिलशान से आगे निकल सकते हैं। इसके लिए रोहित को 51 रनों की दरकार है। रोहित ने टी-20 वर्ल्ड में खेले गए 33 मैच में 847 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने आठ अर्धशतक जड़े हैं। वहीं दिलशान ने 35 मैच में 897 रन बनाए हैं।
Also Read: Live Cricket Scorecard
हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ रोहित का रिकॉर्ड काफी खराब है। चिर-प्रतिद्वंदी टीम के खिलाफ रोहित ने अब तक 10 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें वह सिर्फ 110 रन बनाए पाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 30 रन रहा है।