मार्क वुड (Mark Wood) की गेंदबाजी और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के ऑलराउंड खेल के दम पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शनिवार (5 नवंबर) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड के ग्रुप 1 के मुकाबले में श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है, वहीं मौजूदा चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई। ग्रुप 1 से पहले ही न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली थी।
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत धमाकेदार रही और एलेक्स हेल्स और जोस बटलर की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 7.2 ओवर में 75 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद अगले 36 रन के अंदर 5 विकेट गिर गए। इंग्लैंड के लिए एलेक्स हेल्स ने सबसे ज्यादा 47 रन की पारी खेली। 30 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने सात चौके और एक छक्का जड़ा। वहीं बेन स्टोक्स ने नाबाद 44 रन और कप्तान जोस बटलर ने 28 रन बनाए। जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने दो गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल कर ली।