वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) की बेहतरीन गेंदबाजी और धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva) के ऑलराउंड प्रदर्शन (अर्धशतक और एक विकेट) के दम पर श्रीलंका ने मंगलवार (1 नवंबर) को ब्रिस्बेन में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड ग्रुप 1 के मुकाबले में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका की टीम ग्रुप 1 की पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड और आयरलैंड को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। श्रीलंका की चार मैच में यह दूसरी जीत है।
अफगानिस्तान अब तक इस वर्ल्ड कप में अपना जीत का खाता नहीं खोल पाई है। अफगानिस्तान के चार मैच में सिर्फ 2 पॉइंट हैं। इस हार के साथ ही अफगानिस्तान इस टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई हैं। अफगानिस्तान को अपने पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी और उसके बाद दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गए।