Advertisement

T20 World Cup 2022: अल्जारी जोसेफ-जेसन होल्डर के आगे पस्त हुई जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज को मिली पहली जीत

अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) और जेसन होल्डर (Jason Holder) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने बुधवार (19 अक्टूबर) को होबार्ट में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में जिम्बाब्वे को 31 रनों से हरा...

Advertisement
T20 World Cup 2022: अल्जारी जोसेफ-जेसन होल्डर के आगे पस्त हुई जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज को मिली पहली जी
T20 World Cup 2022: अल्जारी जोसेफ-जेसन होल्डर के आगे पस्त हुई जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज को मिली पहली जी (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 19, 2022 • 05:32 PM

अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) और जेसन होल्डर (Jason Holder) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने बुधवार (19 अक्टूबर) को होबार्ट में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में जिम्बाब्वे को 31 रनों से हरा दिया है। वेस्टइंडीज के 153 रनों के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 18.2 ओवर में 122 रनों पर ऑलआउट हो गई। दो मैचों में वेस्टइंडीज की यह पहली जीत और जिम्बाब्वे की पहली हार है।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 19, 2022 • 05:32 PM

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे को 29 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते रहे। ल्यूक जॉन्गवे ने सबसे ज्यादा 29 रन की पारी खेली, इसके अलावा वेस्ल मधेवेरे ने 27 रन बनाए। टीम के छह बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक पहुंचने में असफल रहे। 

वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए। इसके अलावा जेसन होल्डर ने तीन विकेट, अकील होसैन, ओडेब मैकॉय और ओडियन स्मिथ ने एक-एक विकेट हासिल किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए जॉनसन चार्ल्स ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। 36 गेंदों में उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के जड़े। इसके रोवमैन पॉवेल ने 28 रन और अकील होसैन ने नाबाद 23 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। 

Also Read: Live Cricket Scorecard

जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने तीन विकेट, ब्लेसिंग मुजरबानी ने दो विकेट और सीन विलियम्स ने एक विकेट हासिल किया।

Advertisement

Advertisement