आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की सुपर 12 की जंग का आगाज कल से होने वाला है। टूर्नामेंट का पहला मैच शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें अपनी मजबूत शुरुआत की तलाश में दिखेंगी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी दिख रहा है।
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज और बांग्लादेश से सीरीज हार चुका है। लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए उनके सारे मुख्य खिलाड़ी मौजूद हैं, उम्मीद है कि वार्म-अप मैचों में मिला जुला परिणाम होने के बावजूद एरॉन फिंच की टीम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।
आस्ट्रेलिया अपने सलामी बल्लेबाजों के फॉर्म से काफी चिंतित है। क्योंकि बाएं हाथ के वार्नर इस साल अपने खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और ऐसा ही यूएई में आईपीएल के दूसरे दौर में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से देखने को मिला था।