ICC T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज हो चुका है। इस वर्ल्ड कप में कौन सा खिलाड़ी बाजी मारेगा और कौन सा गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट चटकाएगा इसको लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रेट ली (Brett Lee) ने प्रतिक्रिया दी है। ब्रेट ली ने भारतीय खिलाड़ियों पर ही भरोसा जताया है।
आईसीसी से बातचीत के दौरान ब्रेट ली ने कहा, 'मुझे लगता है कि केएल राहुल टी20 वर्ल्ड कप 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे। वहीं मोहम्मद शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज होंगे। अगर ये दोनों चले तो भारतीय टीम के लिए बेहतर होगा। टीम इंडिया अपने चार या पांच बल्लेबाज व गेंदबाजी आक्रमण के कारण खिताब की प्रबल दावेदार है।'
ब्रेट ली की इस बात से हर कोई कहीं ना कहीं सहमत होगा। केएल राहुल ने यूएई में ही खेले गए आईपीएल के दूसरे चरण में शानदार प्रदर्शन किया था। केएल राहुल ने आईपीएल 2021 में कुल 13 पारियों में 6 अर्धशतकों की मदद से 626 रन बनाए थे। वहीं अभ्यास मैच के दौरान भी उनके बल्लेबाजी रंग में दिखी है।