एरॉन फिंच ने दिए संकेत, न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग XI में नहीं मिलेगी कैमरून ग्रीन क (Image Source: Google)
Australia vs New Zealand: चोटिल जोश इंग्लिस (Josh Inglis) की जगह 15 सदस्यीय टीम में शामिल लंबे आस्ट्रेलियाई आलराउंडर कैमरुन ग्रीन (Cameron Green) को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप सुपर-12 के शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जाएगा।
टीम के कप्तान एरॉन फिंच ने संकेत दिया कि उन्होंने शोपीस इवेंट में सिर्फ एक विकेटकीपर के साथ जाने का जोखिम उठाया है। आस्ट्रेलिया ने अपने रिजर्व विकेटकीपर इंग्लिस को गोल्फ कोर्स में लगी चोट के कारण वर्ल्ड कप से गंवा दिया और ग्रीन को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया। वहीं, टीम ने मैथ्यू वेड के साथ आगे बढ़ने का फैसला लिया है।
यह पूछे जाने पर कि क्या कैमरून ग्रीन सीधे न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले सुपर 12 मैच के लिए टीम में आएंगे, फिंच ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता।