T20 World Cup, Eyes on mentor Dhoni as Team India look to solve Hardik-Varun puzzle (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी जहां भारत का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। हालांकि इस बड़े टूर्नामेंट से पहले भारत के लिए सबसे बड़ी समस्या आ रही टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का पूरी तरह फिट नहीं होना और चोट से जूझना।
इस मामले में लग रहा है कि एक बार फिर कोहली की मदद के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में टीम के मेंटर चुने गए भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ही आगे आना पड़ेगा।
एएनआई से बातचीत करते हुए एक सूत्र ने कहा कि वरुण टीम के लिए समस्या नहीं हैं क्योंकि उन्हें केवल 4 ओवर फेंकने होंगे और वो उस हिसाब से इस स्पिनर का इस्तेमाल करेंगे।