IND vs BAN: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक उर्फ DK एडिलेड में टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ विवादित तरीके से रनआउट हुए। अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज को आउट करार दिया गया। हालांकि, संदेह सामने आया था कि क्या सीमर शोरफुल इस्लाम ने गेंद से नहीं बल्कि अपने हाथ से बेल्स उड़ाकर डीके को रनआउट किया था।
रन-आउट करने की कोशिश के मेन पॉइंड पर, शोरफुल ने गेंद पर नियंत्रण पूरी तरह से खो दिया था। ऐसा लग रहा था कि स्टंप्स पर उनका हाथ लगा है ना कि बॉल। दिनेश कार्तिक दूसरे छोर पर क्रीज पर पहुंचने की कोशिश करते हुए गोता लगाते हैं लेकिन, तब तक उनका काम तमाम हो चुका होता है।
इस रनआउट पर संदेह था ऐसे में टेलीविजन अंपायर ने रिप्ले के माध्यम से उभरे संदेह को दूर करने की कोशिश की। मामला काफी करीब था ऐसा लग रहा था कि शोरफुल ने केवल अपने हाथों से स्टंप से बेल्स निकाली हैं। गेंद उनके हाथों में थी ही नहीं। फैंस दिनेश कार्तिक को आउट दिए जाने से खुश नजर नहीं आए और ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया-