Jos Buttler catch: पर्थ के स्टेडियम में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले गए सुपर-12 के दूसरे मैच में जोस बटलर ने अपनी फील्डिंग से फैंस का ध्यान खींचा है। अफगानिस्तान की बैटिंग के 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर मार्क वुड ने अपनी रफ्तार भरी गेंद से मोहम्मद नबी को सरप्राइज करने की कोशिश की। मार्क वुड ने शॉर्ट बॉल फेंकी बल्लेबाज ने लगभग-लगभग गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा ही दिया था।
मोहम्मद नबी के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और एकपल के लिए ऐसा लगा कि गेंद शायद बाउंड्री लाइन के पार हो जाए। लेकिन विकेट के पीछे तैनात इंग्लिश कप्तान जोस बटलर के इरादे कुछ और ही थे। जोस बटलर हवा में उड़े और अपने लेफ्ट हांड पर डाइव मारकर हैरतअंगेज कैच लपक लिया।
जोस बटलर विकेट के पीछे कई बार ऐसे कारनामे दिखा चुके हैं। जोस बटलर के इस शानदार कैच का वीडियो आईसीसी ने शेयर किया है जिसे देखकर आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे। वहीं अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। अफगानिस्तान की टीम पहले बैटिंग करते हुए 19.4 ओवर में महज 112 रनों पर सिमट गई।
Great catch by @josbuttler pic.twitter.com/iBf9pQF5lQ
— The Fat Cricketer(@DatFatCricketer) October 22, 2022