आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई के मैदान पर 31 सितंबर को है। दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला करो या मरो वाला होगा और इसके लिए भारतीय टीम अपनी तैयारियों को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।
इस दौरान आईसीसी की ओर से एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली नेट अभ्यास के दौरान करारे शॉट लगाते हुए नजर आ रहे हैं और टीम के उनके साथी खिलाड़ी ईशान किशन और श्रेयस अय्यर उनके हर शॉट पर तारीफ कर रहे हैं।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अभ्यास के दौरान कोहली ने कवर ड्राइव, स्ट्रेट ड्राइव और कई अन्य शॉट तरह के शॉट लगाए। इस दौरान ईशान किशन को वाह कोहली भाई, वाह कोहली भाई करते हुए सुना गया और साथ ही अय्यर ने भी कोहली के लिए तारीफ के शब्द कहे। इस दौरान जब कोहली ने एक गेंद को सीधा उठाकर मारा तो ईशान किशन ने कहा,"कोहली भाई शॉट यार।"