T20 World Cup Sachin Tendulkar points out India’s weakness highlights areas Kohli and co 'have to im (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को लगातार 2 मैचों में 2 हार का सामना करना पड़ा है। नतीजा ये हुआ कि भारतीय टीम पर टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारतीय टीम के लिए चिंता जताते हुए एक ऐसी समस्या बताई है जिसके कारण भारत को पिछले कुछ समय से परेशानी हो रही है। सचिन ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को लेग स्पिन खेलने में परेशानी हो रही है और ये कही ना कही सभी बल्लेबाजों की परेशानी है।
अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर बात करते हुए सचिन ने कहा," मैंने एक चीज देखी है। जो लेग स्पिनर अपनी गेंद को मिक्स कर रहे हैं, गुगली फेंक रहे हैं, टॉप-स्पिन और फ्लोर डाल रहे है या फिर नॉर्मल स्पिन डाल रहे हैं वो हाल में भारत के खिलाफ कामयाब रहे हैं।"