भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से होने जा रही है। इस सीरीज में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के साथ कौन पारी की शुरुआत करेगा। इस पर भारतीय T20I टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा है अभिषेक के साथ संजू सैमसन (Sanju Samson) पारी की शुरुआत करेंगे।
ग्वालियर में होने वाले पहले टी20 इंटरनेशनल मैच से पहले भारतीय T20I टीम के कप्तान सूर्यकुमार ने कहा कि, "संजू सैमसन इस सीरीज में अभिषेक शर्मा के साथ खेलेंगे और पारी की शुरुआत करेंगे।" 29 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू ने भारत को अभी तक 30 टी20 इंटरनेशनल मैच में रिप्रेजेंट किया है और 131.36 के स्ट्राइक रेट से 444 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है। टी20 इंटरनेशनल में उनका हाईएस्ट स्कोर 77 रन है।
INDIAN OPENERS CONFIRMED.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 5, 2024
Suryakumar Yadav confirms Sanju Samson will open with Abhishek Sharma. (PTI). pic.twitter.com/9sP5DyJE8M
चयन समिति द्वारा ऋषभ पंत को आराम देने का फैसला करने के बाद सैमसन को इस सीरीज के लिए पहली पसंद कीपर के रूप में नामित किया गया है। इस साल की शुरुआत में आईपीएल में वापसी करने के बाद से पंत लगातार क्रिकेट खेल रहे थे। संजू को अगर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करनी है तो ये सीरीज उनके लिए काफी महत्वपूर्ण होगी।