OMG: गेल के इस रिकॉर्ड को कोहली के लिए तोड़पाना होगा मुश्किल
14 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिकेट की दुनिया में क्रिस गेल ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड अपने नाम की है। खास कर टी- 20 क्रिकेट में गेल जब अपनी बल्लेबाजी से विरोधी गेंदबाजों की धूनाई करते हैं वो
14 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिकेट की दुनिया में क्रिस गेल ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड अपने नाम की है। खास कर टी- 20 क्रिकेट में गेल जब अपनी बल्लेबाजी से विरोधी गेंदबाजों की धूनाई करते हैं वो असाधारण होता है। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
टी- 20 क्रिकेट में गेल के तूफान से कोई भी गेंदबाज नहीं बच पाया है। यू तो टी- 20 में गेल के नाम कई रिकॉर्ड हैं लेकिन एक ऐसा रिकॉर्ड है जो ये बया करने में काफी है गेल का टी- 20 में कैसा प्रभाव रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में राहुल द्रविड़ के नाम है अजब- गजब रिकॉर्ड, सचिन भी रह गए हैं पीछे
Trending
क्रिस गेल टी- 20 क्रिकेट में ऐसे इकलौते बल्लेबाज हैं जो पारी शुरु करने के साथ पूरे 20 ओवर तक बल्लेबाजी की है और नॉट आउट पवेलियन लौटे हैं। OMG: कोहली ने बनाया है अपनी गेंदबाजी से टी- 20 में अनोखा रिकॉर्ड, अश्विन भी नहीं बना पाए हैं
गेल ने ऐसा कारनामा साल 2009 में ओवल के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ रचा था। श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 101 रन का स्कोर बनाया था और उस मैच में गेल ने नॉट आउट रहते हुए 50 गेंद पर 63 रन बनाए थे। अपनी इस ऐतिहासिक पारी में गेल ने 8 चौके और 2 छक्के जमाए थे। Photos: भारतीय क्रिकेट के बिदांस और रोमांटिक कपल, फोटो देखकर मचल जाएंगे आप
हालांकि इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम को 57 रन से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन गेल की यह पारी एक रिकॉर्ड बन कर रह गई थी. अजीत अगरकर ने धवन को किया किनारा, कोहली को दी ये नसीहत