Tabraiz Shamsi comments on bio-bubbles in tournaments (Image Source: Google)
हाल ही में कई क्रिकेट दिग्गजों ने और क्रिकेट फैंस ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को खिलाड़ियों को बायोबबल के बाहर जाकर घूमने फिरने की आजादी देने के लिए फटकार लगाई थी।
फैंस की नाराजगी इसलिए थी कि पहले पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले इंग्लैंड के 7 खिलाड़ियों को कोरोना हो गया था उसके बाद भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सहित टीम के अन्य स्टाफ भी कोरोना की चपेट में आ गए है।
हालांकि साउथ अफ्रीका के स्पिनर और वर्तमान में टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के नंबर एक बल्लेबाज तबरेज शम्सी ने कहा है कि खिलाड़ियों को लगातार बायोबबल में रहना कई बार सर्कस के जानवरों की तरह लगता है जो सिर्फ आते हैं और खेल दिखा के चले जाते हैं।