Bangladesh vs Ireland 2nd Test: बांग्लादेश के स्पिनर तैजुल इस्लाम (Taijul Islam) ने आय़रलैंड के खिलाफ ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने 3 विकेट हासिल कर लिए। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
तैजुल के 57 टेस्ट मैचों की 102 पारियों में 249 विकेट हो गए हैं। इस लिस्ट में शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 71 टेस्ट मैचों में 246 विकेट दर्ज हैं। इस मामले में तीसरे स्थान पर मेहदी हसन मिराज हैं, जो अभी तक 209 विकेट हासिल कर चुके हैं। पांचवें और आखिरी दिन के खेल के दौरान तैजुल के पास टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट हासिल करने वाले पहले बांग्लादेशी गेंदबाज बनने का मौका होगा।
बता दें कि इस मुकाबले की पहली पारी में तैजुल ने 4 विकेट अपने खाते में डाले थे।
Taijul Islam has become the leading wicket-taker for Bangladesh in Test history.
— All Cricket Records (@Cric_records45) November 22, 2025
Most Test wickets for each team:
: Muttiah Muralitharan (795)
: Shane Warne (708)
: James Anderson (704)
: Anil Kumble (619)
: Courtney Walsh (519)
: Dale Steyn (439)
: Sir Richard… pic.twitter.com/mr8qlSrdsl