Advertisement

'रोहित का विकेट लेना काफी आसान है, वो विराट कोहली या डी विलियर्स नहीं' क्या सच में तुषार देशपांडे ने किया हिटमैन को ट्रोल

तुषार देशपांडे ने रोहित शर्मा का विकेट चटकाया था जिसके बाद उनके नाम से सोशल मीडिया पर एक फेक बयान वायरल हो गया।

Advertisement
Cricket Image for 'रोहित का विकेट लेना काफी आसान है, वो विराट कोहली या डी विलियर्स नहीं' क्या सच में
Cricket Image for 'रोहित का विकेट लेना काफी आसान है, वो विराट कोहली या डी विलियर्स नहीं' क्या सच में (Tushar Deshpande)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 10, 2023 • 10:59 AM

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 12वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े के मैदान पर खेला गया था जिसे सुपर किंग्स की टीम ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर जीता। इस मैच में हिटमैन ने 13 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्का लगाकर कुल 21 रन बनाए जिसके बाद तुषार देशपांडे ने रोहित को अपनी आग उगलती गेंद पर क्लीन बोल्ड करके आउट किया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 10, 2023 • 10:59 AM

MI vs CSK मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर तुषार देशपांडे का एक बयान तेजी से वायरल हुआ। इस बयान में कहा गया था, 'रोहित शर्मा का विकेट लेना काफी आसान था, वह विराट कोहली या एबी डी विलियर्स नहीं है' हालांकि अब खुद इस युवा गेंदबाज़ ने आगे आकर हक्कीत से पर्दा उठाया है।

Trending

दरअसल, तुषार देशपांडे ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की जिसमें उन्होंने इस बयान का फोटो शेयर करते हुए इसे फेक बताया। तुषार ने लिखा, 'मैं ऊपर मेंशन किये गए सभी लीजेंड का आदर करता हूं। मैंने ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया है। फेक न्यूज फैलाना बंद कीजिए।' सीएसके के युवा गेंदबाज़ की स्टोरी से यह साफ है कि उन्होंने ऐसा कोई भी बयान नहीं दिया था, लेकिन सिर्फ सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाई गई है।

यह भी पढ़ें: दर्द में मुंबई इंडियंस को दर्द देते रहे मिचेल सेंटनर, घुटने से निकल रहा था खून

गौरतलब है कि इस साल महेंद्र सिंह धोनी ने तुषार देशपांडे पर काफी भरोसा जताया है। उन्हें लगातार मैदान पर प्रदर्शन करने का मौका मिल रहा है। तुषार काफी महंगे साबित हुए हैं, लेकिन इसी बीच उन्होंने विकेट भी चटकाए हैं। वह 3 मैचों में कुल 5 विकेट झटक चुके हैं। वहीं बात करें अगर रोहित शर्मा की तो हिटमैन ने 2 मैचों में सिर्फ 22 रन बनाए है। मुंबई इंडियंस अब तक अपनी जीत का खाता भी नहीं खोल पाई है। 

Advertisement

Advertisement