200 या 300 नहीं, तमिलनाडु ने अरुणाचल प्रदेश को इतने रनों से हराकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इतिहास की सबसे बड़ी जीत
तमिलनाडु ने सोमवार (21 नवंबर) को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी (VIJAY HAZARE TROPHY) 2022 के मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश को 435 रनों के विशाल अंतर (Biggest List A Win) से हराकर इतिहास...
तमिलनाडु ने सोमवार (21 नवंबर) को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी (VIJAY HAZARE TROPHY) 2022 के मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश को 435 रनों के विशाल अंतर (Biggest List A Win) से हराकर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही तमिलनाडु ने रनों के लिहाज से लिस्ट ए यानी 50 ओवर क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत हासिल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
507 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरुणाचल प्रदेश की टीम 28.4 ओवरों में सिर्फ 71 रनों पर ऑलआउट हो गई। तमिलनाडु के लिए गेंदबाजी में धमाल मचाते हुए सिर्फ 12 रन देकर 5 विकेट हासिल किए।
Trending
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु की टीम ने नारायण जगदीसन के रिकॉर्डतोड़ दोहरे शतक के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 506 रन बनाए। जो लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसा बड़ा स्कोर है।
जगदीसन ने 196.45 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 25 चौकों और 15 छक्कों की मदद से 277 रनों की पारी खेली। जो लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।
Biggest runs win in men's List-A cricket:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) November 21, 2022
435 runs - Tamil Nadu v Arunachal Pradeshh, today
346 runs - Somerset v Devon, 1990
324 runs - Gloucestershire v Buckinghamshire, 2003
324 runs - Jharkhand v Madhya Pradesh, 2021#VijayHazareTrophy
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
साई सुदर्शन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 38.3 ओवर में 416 रन की साझेदारी की। जो लिस्ट ए क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी है। सुदर्शन ने 102 गेंदों में 19 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 154 रनों की पारी खेली।