Cricket Image for Tamil Nadu Cricketer Shahrukh Khan Syed Mushtaq Ali Trophy (Tamil Nadu Cricketer Shahrukh Khan, Source: BCCI)
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की तूफानी पारी और बाबा अपराजित के अर्धशतक के दम पर तमिलनाडु ने अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टरफाइनल में हिमाचल प्रदेश को 5 विकेट से हरा दिया। हिमाचल प्रदेश के 135 रनों के जवाब में तमिलनाडु ने 17.5 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाकर जीत हासिल की। पंजाब के बाद वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हिमाचल प्रदेश की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। कप्तान ऋषि धवन ने सबसे ज्यादा 35 रन की पारी खेली। हिमाचल के 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।