शाहरुख खान की तूफानी पारी के दम पर Syed Mushtaq Ali Trophy के सेमीफाइनल में पहुंची तमिलनाडु
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की तूफानी पारी और बाबा अपराजित के अर्धशतक के दम पर तमिलनाडु ने अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टरफाइनल में हिमाचल प्रदेश को 5 विकेट से हरा...
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की तूफानी पारी और बाबा अपराजित के अर्धशतक के दम पर तमिलनाडु ने अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टरफाइनल में हिमाचल प्रदेश को 5 विकेट से हरा दिया। हिमाचल प्रदेश के 135 रनों के जवाब में तमिलनाडु ने 17.5 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाकर जीत हासिल की। पंजाब के बाद वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम है।
Trending
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हिमाचल प्रदेश की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। कप्तान ऋषि धवन ने सबसे ज्यादा 35 रन की पारी खेली। हिमाचल के 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
तमिलनाडु के लिए संदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा संदीप वॉरियर ने 2,साई किशोर और एम मोहम्मद ने 1-1 विकेट हासिल किया।
What an innings played by Shahrukh Khan! His stocks would rise being an Indian finisher (a rare commodity), I'm sure some IPL teams would be closely looking at him. TN have been brilliant in the tournament
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) January 26, 2021लक्ष्य का पीछा करने उतरी तमिलनाडु की शुरूआत बहुत खराब रही और 25 रन के कुल स्कोर पर 3 विकेट गिर गए। इसके बाद बाबा अपराजित ने एक छोर संभाला लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे और 66 रन तक आधी टीम पवेलियन लौट गई। इसके बाद शाहरुख ने अपराजित के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज पार कराई।
अपराजित ने 45 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 52, वहीं शाहरुख ने 19 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से तूफानी 40 रन बनाए।
हिमाचल के युवा वैभव अरोड़ा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। इसके अलावा पंकज जायसवाल औऱ मयंक डागर ने 1-1 विकेट चटकाया।
WATCH: Shahrukh Khan's 19-ball 40*-run blitz vs Himachal
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 26, 2021
The Tamil Nadu right-hander hammered 5 fours & 2 sixes and turned the course of the match. #TNvHP #SyedMushtaqAliT20 #QF2
Here's his quickfire cameo https://t.co/eLYENBLhdy pic.twitter.com/FQX8cdMTBs