बांग्लादेश क्रिकेट टीम को झटका, Champions Trophy 2025 से पहले इस दिग्गज खिलाड़ी ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास
तमीम इकबाल (Tamim Iqbal Retirement) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। यह दूसरी बार है जब बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास लिया है, इससे पहले उन्होंने जुलाई 2023 में ऐसा किया था, लेकिन बांग्लादेश...
तमीम इकबाल (Tamim Iqbal Retirement) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। यह दूसरी बार है जब बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास लिया है, इससे पहले उन्होंने जुलाई 2023 में ऐसा किया था, लेकिन बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना के हस्तक्षेप के बाद 24 घंटे में ही अपना फैसला बदल लिया था ।
तमीम ने गुरुवार को सिलहट में बांग्लादेश सिलेक्टर्स को इसकी जानकारी दी। गाजी अशरफ हुसैन की अगुआई वाली सिलेक्शन कमेटी ने उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश टीम में वापस आने को कहा था। तमीम ने कथित तौर पर तब उनसे कहा था कि वह संन्यास लेने के अपने फैसले पर कायम रहेंगे, लेकिन कप्तान नजमुल हुसैन शांतो सहित कुछ बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने उनसे दोबारा विचार करने का अनुरोध किया, जिसके बाद उन्होंने एक दिन और समय लिया।
Trending
तमीम ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, “ "मैं लंबे समय से इंटरनेशऩल क्रिकेट से दूर हूं"वह दूरी बनी रहेगी। इंटरनेशनल क्रिकेट में मेरा अध्याय खत्म हो चुका है। मैं इस बारे में लंबे समय से सोच रहा था। अब जब चैंपियंस ट्रॉफी जैसा बड़ा टूर्नामेंट आ रहा है, तो मैं किसी के ध्यान का केंद्र नहीं बनना चाहता, जिससे टीम का ध्यान भटक सकता है। बेशक, मैं पहले भी ऐसा नहीं चाहता था।”
कप्तान नजमुल हुसैन शंतो ने ईमानदारी से मुझसे टीम में वापसी के लिए कहा और सिलेक्शन कमेटी से भी इस बारे में चर्चा हुई। मैं उनका आभारी हूं कि उन्होंने मुझे टीम में शामिल करने पर विचार किया। हालांकि, मैंने अपने दिल की बात सुनी है।"
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम के ऐलान की आखिरी तारीख 12 फरवरी है औऱ और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यह देखने के लिए अंतिम क्षण तक इंतजार करने को तैयार था कि क्या तमीम खेलना चाहते हैं। तमीम घरेलू क्रिकेट में फॉर्म औऱ फिटनेस के चलते टीम में शामिल होने के दावेदार बने हुए थे। उन्होंने लंबे समय से इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला, लेकिन घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखा, जिसमें वह 2024 बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में बारशिल फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने। उन्होंने ढाका प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया और फिर घरेलू एनसीएल टी20 में और अधिक रन बनाए और इस बीपीएल सीज़न में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा।
करीब 18 महीने पहले एख प्रैस क्रॉफ्रेंस में तमीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट ने संन्यास का ऐलान किया था। फिर प्रधानमंत्री शेख हसीना के अनुरोध के बाद उन्हें संन्यास वापस लिया। लेकिन इसके कुछ समय बाद उन्होंने वनडे टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। तमीम ने सितंबर 2023 में दो वनडे मैच खेले क्योंकि मिन्हाजुल अबेदिन की अगुवाई में सिलेक्शन कमेटी उन्हें वनडे वर्ल्ड कप के लिए तैयार कर रहे थे। हालांकि सिलेक्टर्स ने उन्हें 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुना था।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
तमीम ने इसके बाद बीसीबी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि टीम की घोषणा से पहले उन्होंने उनके लिए बाधाएं खड़ी कीं। उस समय कप्तान रहे शाकिब अल हसन ने भी इस घटना के बाद तमीम पर तीखा हमला किया और उन्हें "बचकाना" कहा था।