Advertisement
Advertisement
Advertisement

तमीम इकबाल इस वजह से क्रिकेट से होना चाहते हैं दूर, बांग्लादेश बोर्ड ने की बात

ढाका, 10 अगस्त | बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज तमीम इकबाल ने बोर्ड से कुछ समय के लिए आराम मांगा है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, तमीम ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के इसी महीने की शुरुआत में...

Advertisement
 तमीम इकबाल  ने इस वजह से क्रिकेट से होना चाहते हैं दूर, बांग्लादेश बोर्ड ने की बात Images
तमीम इकबाल ने इस वजह से क्रिकेट से होना चाहते हैं दूर, बांग्लादेश बोर्ड ने की बात Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Aug 10, 2019 • 09:12 PM

ढाका, 10 अगस्त | बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज तमीम इकबाल ने बोर्ड से कुछ समय के लिए आराम मांगा है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, तमीम ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के इसी महीने की शुरुआत में आराम की मांग रखी थी जिसे बोर्ड ने मंजूर कर लिया है। इसका मतलब है कि वह अगले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले एक मात्र टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। साथ ही टी-20 सीरीज में भी नहीं खेलेंगे। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
August 10, 2019 • 09:12 PM

बीसीबी का यह फैसला शाकिब अल हसन को आराम दिए जाने के बाद आया है। शाकिब ने पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज में आराम किया था। 

Trending

तमीम हालांकि नवंबर में भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। भारत और बांग्लादेश इसी साल तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलेंगी। 

बीसीबी को लिखे अपने पत्र में तमीम ने मानिसक आराम की बात कही थी। इसकी वजह बीते तीन महीनों में उनकी खराब फॉर्म है। विश्व कप में भी वह सिर्फ एक अर्धशतक जमा पाए थे। श्रीलंका के खिलाफ भी वह कुछ खास नहीं कर पाए। 

Advertisement

Advertisement