टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश को तगड़ा झटका, तमीम इकबाल हुए टूर्नामेंट से बाहर
17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। खबरों की बांग्लादेश के दिग्गज और बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज तमीम इकबाल ने यूएई में होने वाले टी-20 वर्ल्ड
17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश के दिग्गज और बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज तमीम इकबाल ने यूएई में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से अपना नाम वापस ले लिया है।
खबरों की मानें तो इकबाल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ सेलेक्टर और बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन पपोन को यह जानकारी दी है कि वो इस बड़े टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले रहे हैं।
Trending
इसका कारण बताते हुए इकबाल ने कहा,"मैंने पिछले 15-20 मैचों से टीम में नहीं खेला है। मैं नहीं चाहता कि जो मेरी जगह पहले से ही टीम में खेल रहे हैं मैंन उनकी जगह लूं, वो उनके लिए बिल्कुल सही नहीं होगा।"
आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो क्रिकेटे से संन्यास नहीं ले रहे हैं और सिर्फ वर्ल्ड कप से दूरी बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो अपने फैसले पर कायम रहेंगे।
तमीम पिछले कुछ महीनों से घुटने में चोट के कारण परेशान चल रहे हैं और पहले से ही यब बात चल रही थी कि वो शायद ही इस वर्ल्ड कप में हिस्सा लेते। घुटने में इंजरी के कारण वो जिंबाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज से टीम से बाहर थे। इसके अलावा वो न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं है।
Breaking News: Tamim Iqbal confirmed he will not play in #T20WorldCup 2021. He talked with