Asia Cup 2025, Bangladesh vs Afghanistan:अबू धाबी में खेले गए एशिया कप 2025 के 9वें मुकाबले में रोमांच चरम पर पहुंच गया। तंजीद हसन की तूफानी पारी और बांग्लादेशी गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी ने टीम को सुपर-4 की रेस में बनाए रखा। वहीं अफगानिस्तान की हार ने टूर्नामेंट का समीकरण और भी दिलचस्प बना दिया है। अब श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान का आखिरी लीग मैच ही सुपर-4 में पहुंचने वाली टीमों का फैसला करेगा।
मंगलवार (16 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के ग्रुप-बी मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 8 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने सुपर-4 की उम्मीदें ज़िंदा रखी हैं।
Bangladesh Beat Afghanistan To Stay Alive in the Asia Cup 2025! AsiaCup BANvsAfG pic.twitter.com/jpaq8KSHjP
— CRICKETNMORE (cricketnmore) September 16, 2025
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 154 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और 52 रन बनाए। सैफ हसन (30), तौहीद हृदोय (26) और नुरुल हसन (12*) ने भी टीम के स्कोर में योगदान दिया। अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान और नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए।