इंडिया ए ने सोमवार 9 जून को नॉर्थम्प्टन में दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के अंतिम दिन अपनी बल्लेबाजी से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया।तनुश कोटियन की नाबाद 90 रनों की पारी और अंशुल कंबोज के शानदार अर्धशतक (51*) की बदौलत ये दूसरा अभ्यास मैच ड्रॉ रहा। इंडिया ए ने दिन के अधिकांश समय बल्लेबाजी की और इंग्लैंड लायंस को 439 रनों का लक्ष्य दिया।
इंडिया ए ने मैच की अंतिम पारी में कुल 11 ओवर फेंके और 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके साथ ही इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच खेले गए मैचों का अंत हो गया, जहां उन्होंने दोनों अनाधिकारिक टेस्ट मैचों में ड्रॉ हासिल किया। हालांकि, मैच के आखिरी दिन इंडिया को तनुश कोटियन के रूप में एक और स्टार परफॉर्मर मिला।
कोटियन ने परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए 10 चौके लगाकर 108 गेंदों पर नाबाद 90 रन बनाए। लंच के बाद के सत्र में कोई विकेट नहीं मिलने पर मुंबई के इस ऑलराउंडर ने आठवें विकेट के लिए 149 रनों की नाबाद साझेदारी कर इंग्लैंड लायंस के गेंदबाजों को झकझोर दिया। कंबोज ने भी थके हुए गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ अपने समय का पूरा फायदा उठाया और एक ठोस पारी खेली। कोटियन ने अपनी बल्लेबाजी से टीम मैनेजमेंट को एक और ऑप्शन दिया है कि वो एक स्पिन ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं।