Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: '101 मीटर लंबा छक्का', तस्कीन अहमद ने सुरेश रैना स्टाइल में मारा गगनचुंबी छक्का

बांग्लादेश ने आयरलैंड को पहले वनडे मैच में 183 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में ना तो आयरलैंड की गेंदबाजी चली और ना ही उनके बल्लेबाज बांग्लादेश के

Advertisement
Cricket Image for VIDEO: '101 मीटर लंबा छक्का',  तस्कीन अहमद ने सुरेश रैना स्टाइल में मारा गगनचुंबी
Cricket Image for VIDEO: '101 मीटर लंबा छक्का', तस्कीन अहमद ने सुरेश रैना स्टाइल में मारा गगनचुंबी (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 19, 2023 • 12:07 PM

BAN vs IRE 1st ODI: बांग्लादेश ने आयरलैंड को सिलहट में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में 183 रनोंं से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 338 रन बनाए लेकिन जब आयरलैंड की टीम इस पहाड़नुमा लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उनकी पूरी टीम 30.5 ओवर में 155 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 19, 2023 • 12:07 PM

इस मैच में बांग्लादेश के लिए तेज़ गेंदबाज तस्कीन अहमद ने गेंद से तो कहर बरपाया ही लेकिन साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान एक ऐसा छक्का लगाया जिसने फैंस को सुरेश रैना की याद दिला दी। तस्कीन के बल्ले से निकला ये छक्का 101 मीटर दूर जाकर गिरा और इस छक्के को देखकर बांग्लादेशी फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था।

Trending

तस्कीन के बल्ले से ये छक्का बांग्लादेशी पारी के 47वें ओवर में देखने को मिला। आयरलैंड के गेंदबाज मार्क अडैर ने तस्कीन को गेंद बिल्कुल उनके ज़ोन में दे दी और फिर तस्कीन ने सुरेश रैना स्टाइल में अपना बायं घुटना मोड़कर लेग साइड पर एक गगनचुंबी छक्का जड़ दिया। उनके इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। हालांकि, तस्कीन ने आउट होने से पहले सिर्फ 11 रन ही बनाए लेकिन उनका ये छक्का उन्हें लाइमलाइट में ले आया।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

इसके अलावा तस्कीन गेंदबाजी के दौरान बांग्लादेश के लिए सबसे किफायती गेंदबाज रहे। तस्कीन ने इस मैच में सिर्फ 6 ओवर गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर 2 विकेट चटकाए। तौहीद ह्रदय को उनकी 92 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अब आयरलैंड को सीरीज हार से बचने के लिए हर हाल में दूसरा वनडे जीतना होगा ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या आयरलैंड बांग्लादेश को उसी की धरती पर टक्कर दे पाता है या नहीं।

Advertisement

Advertisement