BAN vs IRE 1st ODI: बांग्लादेश ने आयरलैंड को सिलहट में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में 183 रनोंं से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 338 रन बनाए लेकिन जब आयरलैंड की टीम इस पहाड़नुमा लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उनकी पूरी टीम 30.5 ओवर में 155 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
इस मैच में बांग्लादेश के लिए तेज़ गेंदबाज तस्कीन अहमद ने गेंद से तो कहर बरपाया ही लेकिन साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान एक ऐसा छक्का लगाया जिसने फैंस को सुरेश रैना की याद दिला दी। तस्कीन के बल्ले से निकला ये छक्का 101 मीटर दूर जाकर गिरा और इस छक्के को देखकर बांग्लादेशी फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था।
तस्कीन के बल्ले से ये छक्का बांग्लादेशी पारी के 47वें ओवर में देखने को मिला। आयरलैंड के गेंदबाज मार्क अडैर ने तस्कीन को गेंद बिल्कुल उनके ज़ोन में दे दी और फिर तस्कीन ने सुरेश रैना स्टाइल में अपना बायं घुटना मोड़कर लेग साइड पर एक गगनचुंबी छक्का जड़ दिया। उनके इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। हालांकि, तस्कीन ने आउट होने से पहले सिर्फ 11 रन ही बनाए लेकिन उनका ये छक्का उन्हें लाइमलाइट में ले आया।
A mammoth 101 metres SIX by Taskin Ahmed!#BANvIRE pic.twitter.com/w2d3q3tQhd
— (@SJM_007) March 18, 2023