तस्किन का 'टाइगर' अंदाज: पहली ही ओवर में विल यंग की गिल्लियां उड़ाईं, जश्न में दहाड़े (Image Source: Google)
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्किन अहमद ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर को झटका दिया। 24 फरवरी को खेले जा रहे इस मैच में तस्किन ने न्यूजीलैंड के इन-फॉर्म बल्लेबाज विल यंग को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया और फिर मैदान में दहाड़ मारते हुए जश्न मनाया।
पहली ओवर में ही कहर बरपाया तस्किन ने
236 रनों के छोटे स्कोर का बचाव करने उतरी बांग्लादेश टीम को तस्किन से एक शानदार शुरुआत की उम्मीद थी और उन्होंने इसे बखूबी पूरा किया। मैच की पहली ओवर में ही उन्होंने अपनी रफ्तार और स्विंग से विल यंग को पूरी तरह से परेशान कर दिया। और आखिरी गेंद पर उन्होंने यंग की गिल्लियां बिखेरते हुए बांग्लादेश को पहली सफलता दिलाई।
VIDEO: