Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: 'Mankad' होने के बाद बल्लेबाज ने काटा बवाल, गुस्से में फेंका बैट और उड़ा दिए ग्लव्स

आजकल नॉन स्ट्राइकर छोर पर मांकड करना आम बात हो गई है और हर लेवेल पर खेले जा रहे किसी ना किसी मैच में ऐसी घटना देखने को मिल जाती है।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO: 'Mankad' होने के बाद बल्लेबाज ने काटा बवाल, गुस्से में फेंका बैट और उड़ा
Cricket Image for VIDEO: 'Mankad' होने के बाद बल्लेबाज ने काटा बवाल, गुस्से में फेंका बैट और उड़ा (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 28, 2023 • 01:50 PM

क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाज को मांकड करके आउट करना अब एक आम बात हो गई है। किसी भी लेवेल पर क्रिकेट खेला जा रहा हो, अब इसे आउट करने का एक विकल्प माना जा रहा है। हालांकि, कई मौकों पर बल्लेबाज इस तरह से आउट होना बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं और उनका गुस्सा करना जायज भी लगता है। हम इस आर्टिकल में भी एक ऐसी ही घटना का जिक्र करने जा रहे हैं जिसमें एक बल्लेबाज का गुस्सा तब सातवें आसमान को छू गया जब उसे नॉन स्ट्राइकर छोर पर रनआउट कर दिया गया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 28, 2023 • 01:50 PM

इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि एक तस्मानिया के क्रिकेटर को जब नॉन-स्ट्राइकर छोर पर रन आउट किया जाता है तो वो गुस्से में नजर आता है और निराशा में अपना बल्ला फेंक देता है, इतना ही नहीं वो पवेलियन की तरफ जाते-जाते अपने ग्लव्स को भी फेंक देता है।इस बल्लेबाज का गुस्सा देखकर मैदान पर हर कोई हैरान रह जाता है।

Trending

फॉक्स क्रिकेट ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है जिससे पता चलता है कि ये घटना क्लेयरमोंट और न्यू नोरफोक के बीच एससीए ग्रैंड फाइनल मैच के दौरान हुई। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया चैनल के सोशल मीडिया हैंडल द्वारा साझा की गई इस क्लिप में साफ देखा जा सकता है कि कैसे गेंदबाज इस बल्लेबाज को मांकड कर देता है जिसके बाद ये सारा बवाल देखने को मिलता है।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

इस दौरान जब बल्लेबाज नाराज होकर वापस पवेलियन चला गया, तो उसके कुछ साथी भी मैदान में घुस आए और उसे आउट करने के तरीके पर अपनी असहमति व्यक्त करते दिखे। क्रिकेट में नॉन-स्ट्राइकर को इस तरह से रन आउट करना शुरू से ही एक विवादास्पद तरीका रहा है। हालांकि, पिछले साल, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक महत्वपूर्ण नियम में बदलाव किया, जिसमें नॉन-स्ट्राइकर रन आउट को 'अनुचित खेल' श्रेणी से वैध 'रन आउट' श्रेणी में शामिल कर लिया गया।

Advertisement

Advertisement