वेलिंगटन/नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (हि.स.) । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वन डे सीरीज में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर और तेज गेंदबाज एडम मिल्ने चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे।
न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के अनुसार 137 अंतरराष्ट्रीय वन डे खेल चुके टेलर के पिंडली में चोट है जबकि मिल्ने कोहनी की चोट से जूझ रहे हैं। इन दोनों को हैमिल्टन में शनिवार को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच से बाहर कर दिया गया था।
तेज गेंदबाज टिम साउदी कंधे की चोट से जूझ रहे हैं लेकिन उनके मंगलवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रारंभ होने वाली वन डे सीरीज के पहले पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है। बल्लेबाज केन विलियम्सन की कलाई में चोट है और वे भी अभ्यास मैच तथा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वन डे में नहीं खेल पाएंगे। लेकिन वे सीरीज के दूसरे तथा तीसरे वन डे में खेलेंगे।